पंजाब 01 अगस्त 2024 : पंजाब के स्कूलों में पढ़ते बच्चों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अगस्त महीने में त्यौहार होने के कारण प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियां होने के आसार है।
दरअसल, अगस्त महीने में 4 रविवार (4, 11, 18, 25 अगस्त) और 3 त्योहारों (15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस/पारसी न्यू ईयर, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, और 26 अगस्त को जन्माष्टमी) के उपलक्ष्य में स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी कहीं-कहीं स्कूल बंद रहेंगे। विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों (जैसे 2 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जन्मतिथि, 6 अगस्त को हिरोशिमा डे, 8 अगस्त को क्विट इंडिया मूवमेंट डे, आदि) पर भी कुछ राज्यों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।
इसके अलावा 12 अगस्त को इंटरनेशनल यूथ डे, 26 अगस्त को वूमेंस इक्यूलिटी डे और 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में कई राज्यों में अवकाश घोषित किया जा सकता है।