• Thu. Sep 19th, 2024

आज रात 8 बजे तक पंजाब के इन जिलों के लिए अलर्ट, सावधान रहें

पंजाब 31 जुलाई 2024 : पंजाब के मौसम को लेकर अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने आज रात 8 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं विभाग द्वारा लोगों को इस दौरान घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

जारी हुई चेतवानी के अनुसार जिला बठिंडा, मानसा, लुधियाना, तरनतारन, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर में रात करीब 8 बजे तक बारिश के साथ आसमानी बिजली और तेज हवाएं चलने (30-40 KMPH) की संभावना है। 

बता दें कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 2 अगस्त को येलो अलर्ट रहेगा। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून का असर देखने को मिल रहा है और बारिश राहत बनकर बरस रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *