खमानों 31 जुलाई 2024 : शहर के एक युवक ने अपनी कनाडा रहती पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले के जांच अधिकारी सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक करनप्रीत सिंह (30) का कनाडा में रह रही अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इसी परेशानी में उसने भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
शव बरामद होने के बाद सिविल अस्पताल खमानों में पोस्टमार्टम के दौरान पिता जसविंदर सिंह के बयानों पर धारा 194 बी.एन.ए. के तहत कार्यवाही की गई है। उसका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में किया गया। मृतक पावरकॉम से सेवानिवृत्त एस.डी.ओ. जसविंदर सिंह का बेटा था।