• Sun. Dec 22nd, 2024

अग्निवीर भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए अहम खबर

3 जुलाई जालंधर : फौज में बतौर अग्निवीर के तौर पर भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अहम खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इच्छुक युवाओं को फिजिकल परीक्षा की तैयारी के लिए सी-पॉइट कैंप कपूरथला में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंधित जानकारी देते हुए कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और तरनतारन के युवा जो अग्निवीर का लिखित पेपर पास कर चुके है और फिजिकल टैस्ट की तैयारी करना होते है वह सी-पॉइट कैंप थेह कांजला, कपूरथला में मुफ्त तैयारी कर सकते है।

उन्होंने आगे बताया कि जो युवक पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ, बीएसएफ की भर्ती की तैयारी करना चाहते है वह युवा लिखित पेपर और फिजिकल टैस्ट के लिए जरूरी दस्तावेज की फोटो कापियां जैसे आधार कार्ड, 10वीं क्लास या 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी लेकर कैंप में रिपोर्ट कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण दौरान युवाओं को रिहायश और खाना मुफ्त दिया जाएगा। इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए युवा मोबाइल नंबर 83601- 63527 और 69002- 00733 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सी-पॉइट कैंप थेह कांजला में चलाए जा रहे मुफ्त प्रशिक्षण क्लासों का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *