3 जुलाई पंजाब : नया मामला अमृतसर के अल्फा वन के सामने महाराजा बार से सामने आया है, जहां खाने-पीने आए दो भाइयों की हिमाचल के युवकों से तू-तू, मैं-मैं हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उन दोनों भाइयों को 15 से 16 लोगों ने जमकर पीटा और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने न्याय की मांग की है. इस संबंध में पीड़ित भाई जजबीर सिंह, अमृतपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों भाई महाराजा बार में खा-पी रहे थे।
जहां इन भाइयों के साथ हिमाचल से आए किसी नोजवाना ने तू-तू, मैं-मैं करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है.