03 जुलाई चंडीगढ़: लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल करने वाले अमृतपाल सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल सिंह 5 जुलाई को सांसद पद की शपथ लेने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह को पैरोल पर बाहर लाया जा सकता है, जिस दौरान वह मंत्री पद की शपथ लेंगे।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पैरोल कितने दिनों की होगी और कब होगी, लेकिन यह स्पष्ट है कि यदि अमृतपाल सिंह शपथ लेते हैं बतौर एम.पी. खडूर साहिब का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। बता दें कि अमृतपाल सिंह फिलहाल असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद हैं। अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ NSA दर्ज किया गया है।