1 जुलाई पंजाब:पठानकोट की लीची भारत ही नहीं विदेशों में भी बिखेरेगी अपनी खुशबू, पंजाब में पहली बार उठाया गया बड़ा कदम जिसमें पठानकोट की लीची को अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन भेजा गया है.
आपको बता दें कि पठानकोट को लीची जोन के नाम से भी जाना जाता है. यहां की लीची अब देश ही नहीं विदेश में भी पहली चाहत बनेगी, जिसे चाव से खाया जाएगा. जिसकी पहली खेप पठानकोट से लंदन के लिए भेजी गई थी.
इस संबंध में हाल ही में बागवानी मंत्री चेतन सिंह जोरा माजरा ने निर्यातकों के साथ बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि पठानकोट की लीची विदेशों में निर्यात की जाएगी। संभावना है कि इसके बाद पंजाब की लीची दूसरे देशों में भी निर्यात की जायेगी.