1 जुलाई लुधियाना : सोमवार को सुबह बारिश ने एक बार फिर लुधियाना में दस्तक दे दी है। जिससे गर्मी की वज़ह से परेशान लोगों ने तो राहत की साँस ली है, लेकिन बारिश के बाद पानी की निकासी न होने की वजह से इन लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। जिसे लेकर निगम अधिकारियों की सांसे अटकी हुई हैं, क्योंकि 27 जून को हुई भारी बारिश के बाद महानगर में बाढ़ के हालात कायम हो गए थे और बूड्ढे नाले के उफान पर होने की वजह से पानी के ओवरफ्लो होकर साथ लगते इलाके में घुसने का खतरा मंडरा रहा था।
यहां तक कि लोगों के घरों, फैक्ट्री व दुकानों में पानी घुसने की वजह से सामान का काफी नुकसान हुआ था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर नगर निगम की जमकर किरकिरी हुई थी कि बारिश के पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान के लिए की गई मीटिंग के बाद ग्राउंड पर सीवरेज, रोड जालियों व बूडढे नाले की सफाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ है।
हालांकि इसके बाद संदीप ऋषि के छुट्टी पर जाने की वज़ह से नगर निगम कमिश्नर का चार्ज सम्भालने वाली डी.सी साक्षी साहनी द्वारा लगातार पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान पर फोकस किया जा रहा है। उनके द्वारा खुद साइट विजिट करने के बाद नगर निगम व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को बूड्ढे नाले की सफाई के साथ रेगुलर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।