• Thu. Sep 19th, 2024

हेल्थ मिनिस्ट्री की एप्रोच पर हरकत में आई पुलिस, इतने दिनों बाद दर्ज की चोरी की शिकायत

लुधियाना : महानगर की पुलिस कितनी मुस्तैद है, इस बात अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि चोरी के एक केस को दर्ज करवाने के लिए पीड़ित को हैल्थ मिनिस्टरी की एप्रोच लगवानी पड़ी। तब जाकर 15 दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। वारदात थाना दरेसी के अंर्तगत आते क्षेत्र प्रीत नगर,न्यू शिवपुरी सिथत एक घर में 3-14 जून की मध्य रात्रि की है।

चोर ने घर की अलमारी का लॉकर तोड़ भीतर पड़े सोने के आभूषण ओर नकदी चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पलिस मौके पर भले ही पहुंच गई। परंतु केस दर्ज करने में टालमटोल करती रही। पीड़ित विवेक मैनी निवासी प्रीत नगर न्यू शिवपुरी ने बताया कि उसके घर में ग्राऊंड फ्लोर और फस्ट फलोर है। वह अधिकतर घर की पहली मंजिल पर ही सोता है, परंतु उसकी पत्नी मायके गई हुई थी जिस कारण वह माता-पिता की देख रेख के लिए उनके पास ग्राऊंड फलोर में सो गया।

अगली सुबह जाग खुली ओर वह पहली मंजिल पर अपने कमरे में गया तो वहा अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। लॉकर के भीतर बना लॉकर भी टूटा हुआ था। चोर ने लॉकर में रखे सवा 3 तोले सोने का सैट, डायमंड के टॉप्स, चांदी के गहने, एक कीमती मोबाइल, स्मार्ट वॉच व 45 हजार रुपए चोरी कर ले गया। उसने इलाका पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद पहुंची परंतु पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही। तब जाकर उन्हें किसी परीचित के जरिए हैल्थ मिनिस्टरी से जान पहचान वाले एक अफसर की एप्रोच लगवानी पड़ी। तब जाकर थाना दरेसी की पुलिस ने 15 दिन बाद केस दर्ज किया है। जबकि इस संबधी जांच अधिकारी संतोख सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायतकरता कहीं बाहर गया हुआ था। वीरवार को वह थाने आया ओर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है। जल्द ही चोर को काबू कर लिया जाएगा।

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

13 जून को छत के रास्ते चोर पहली मंजिल पर पहुंचा ओर वारदात को अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। 3.40  के करीब चोर मोबाइल पर किसी से बात करता हुआ देखा जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *