27 जून पंजाब:फाजिल्का में पुलिस द्वारा चलाए गए नशा विरोधी अभियान के तहत अब जिले के 133 गांवों के लोगों ने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव एकजुट होकर लोगों का इलाज करवाने में प्रशासन का साथ देने का ऐलान किया है.
गांव किल्लियांवाली के उपकार सिंह का कहना है कि कई लोग इसके लिए आगे नहीं आ रहे थे, लेकिन अब गांव चक खियोवाली और चक राधेवाला के गुरपाल सिंह को पंचायत स्तर पर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बलजीत सिंह का कहना है कि जब जनता और प्रशासन मिलकर काम करते हैं तो सफलता अवश्यंभावी है।