26 जून पंजाब:फाजिल्का पुलिस ने मंगलवार से जिले में मिशन निश्चय शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने प्रेस वार्ता में दी. एसएसपी का कहना है कि इस मिशन का एक ही उद्देश्य है नशे को जड़ से खत्म करना, जिसमें क्षेत्र के लोगों का सहयोग जरूरी है। सारी जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि नशे के सौदागरों को पकड़ा जा सके।
फाजिल्का एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले 7 दिनों में फाजिल्का पुलिस ने 120 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 53 ड्रग तस्कर हैं, इतना ही नहीं पिछले 3 महीनों में 955 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 155 ड्रग तस्कर हैं गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह में 73 मामले एन.डी.पी.एस. के तहत दर्ज किए गए हैं, जिसमें 23 किलो 880 ग्राम हेरोइन, 7 किलो 760 ग्राम अफीम, 182 किलो पोस्त, 26 लाख से ज्यादा की ड्रग मनी, ड्रग मनी बरामद की गई है। 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है.
एसएसपी का कहना है कि मिशन निश्चय का एकमात्र उद्देश्य नशाखोरी को खत्म करना है, इसलिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की और कहा कि मिशन निश्चय का पहला कदम नशा तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना है. दूसरा, आपके पास जो भी जानकारी है उसे पुलिस के साथ साझा करें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस के तीसरे कदम के तहत पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जाएगी और उन्हें विशेष किट मुहैया कराएगी, जिसे पुलिस से संपर्क करने का जरिया बताया गया है. एसएसपी ने इलाके के लोगों से भी अपील की है कि वे नशा तस्करों को जमानत देने से बचें. ड्रग डीलरों या ड्रग डीलरों को जमानत नहीं दी जानी चाहिए।
