26 जून पंजाब:पटियाला के विधानसभा क्षेत्र राजपुरा अधीन के गांव चतरा नगर में आज सुबह गोलियां चलीं। यह गोलीबारी दो पक्षों के बीच हुई है, जिनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है.
मृतकों की पहचान पहले पक्ष के दिलबाग सिंह नगावा और उनके बेटे जस्सी, दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह सती के रूप में हुई है, इनकी मौत गोली लगने से हुई है.
दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह सती गांव चतर नगर के पूर्व सरपंच धर्म सिंह के बेटे हैं। यह जमीन विवाद चतर नगर गांव में 30 एकड़ जमीन को लेकर चल रहा है. इस जमीन को लेकर इन पक्षों के बीच पिछले एक माह से विवाद चल रहा था. पहले तो मामूली झगड़ा हुआ, लेकिन आज इस विवाद ने खूनी रूप ले लिया.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.