• Sat. Dec 21st, 2024

युद्ध में तब्दील हुई कबूतरबाजी प्रतियोगिता

25 जून पंजाब:खन्ना के गांव एकोलाहा में कबूतरबाजी प्रतियोगिता को लेकर मारपीट हो गई जो बाद में खूनी जंग में बदल गई. 21 वर्षीय गुरदीप सिंह माना की पिता-पुत्र ने सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक 23 जून को गांव इकोलाहा में कबूतर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। शाम पांच बजे प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। सभी अपने घर चले गये थे. शाम करीब साढ़े सात बजे कुलदीप सिंह विक्की अपनी कार में गुरुद्वारा संगतसर साहिब के सामने चौक पर आया, तभी गुरदीप सिंह माना अपनी मोटरसाइकिल पर आया। इस दौरान गुरदीप सिंह ने कबूतर दौड़ प्रतियोगिता में टिंकू को आमंत्रित करने पर गुस्सा जाहिर किया.

गुरदीप सिंह और कुलदीप सिंह के बीच काफी बहस हुई. जिसके बाद दोनों अपने घर चले गए. रात करीब 9 बजे कुलदीप सिंह विक्की अपने लड़के दमन औजला के साथ गुरदीप सिंह के घर के बाहर आया और चिल्लाने लगा। जब गुरदीप घर से बाहर आया तो बाप-बेटे ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। दमन औजला ने अपने हाथ में ली हुई लोहे की रॉड से गुरदीप सिंह के सिर पर वार किया। जिससे गुरदीप खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए।

हमले के बाद गंभीर रूप से घायल गुरदीप सिंह को सिविल अस्पताल खन्ना से सिविल अस्पताल सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान गुरदीप सिंह की मौत हो गई। मृतक गुरदीप सिंह के परिवार के बयानों पर सदर थाने में कुलदीप सिंह विक्की और उसके बेटे दमन औजला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *