25 जून गुरदासपुर: बामियाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पहाड़ीपुर चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान एक बीएसएफ जवान ने अपनी राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नानूराम मीना पुत्र मालू राम मीना गांव व डाकघर मालियावास जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है।
बीएसएफ ने इसकी सूचना नरोट जैमल सिंह पुलिस को दे दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट में रखवा दिया। हालांकि सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान बीएसएफ 121 बटालियन के पहाड़ीपुर चेक पोस्ट पर तैनात था और सोमवार सुबह ड्यूटी के दौरान जवान ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।