25 जून दीनानगर : बीते कुछ समय पहले बी.ओ.पी. चौतरा की भारतीय सरहद में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनी गई। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात होने के कारण ड्रोन वापस पाकिस्तान की सीमा में लौट गया। पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ. के जवान करीब 8:12 बजे भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनते ही पूरी हरकत में आ गए। इसके बाद ड्रोन करीब 2 मिनट बाद आखिरकार पाकिस्तान लौटने पर मजबूर हो गया।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर अब हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए ड्रोन का सहारा ले रहे है। भारतीय सीमा पर आने वाले ड्रोन को गोली मार कर कई बार नीचे फैंका जाता है और कई बार ड्रोन को वापिस भागने पर मजबूर कर दिया जाता है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख दौरांगला दविंदर कुमार द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर बी.एस.एफ. के जवानों के साथ संयुक्त तौर पर इलाके में सर्च की जा रही है। वहीं इस मौके पर बातचीत करते हुए डी.एस.पी. दीनानगर सुखविंदरपाल सिंह ने कहा कि जब इस ड्रोन द्वारा भारत की सीमा में हरकत की गई तो बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा तुरंत फायर किए गए और रोशनी वाले गोले दागे गए। इसके बाद यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर चला गया और बाद में सुबह पूरे इलाके में पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जाएगा।