• Sun. Dec 22nd, 2024

भाखड़ा नहर में दरार पड़ने की बड़ी खबर सामने आई

25 जून बठिंडा: भाखड़ा नहर में दरार पड़ने की बड़ी खबर सामने आई है।  जानकारी के अनुसार, बठिंडा के तलवंडी साबो उपमंडल के नथेरा गांव के पास भाखड़ा में दरार आने से खेतों में पानी घुस गया है, जिससे किसानों की करीब 100 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। बताया जा रहा है कि भाखड़ा नहर में करीब 20 फीट दरार पड़ी है।

किसानों का कहना है कि यह दरार  भाखड़ा नदी के नीचे से लीकेज होने के कारण हुई है। जिसके चलते नथेरा और जोड़किया गांव के किसानों की करीब 100 एकड़ फसल पानी भरने से बर्बाद हो गई है। ये दोनों गांव पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित हैं। नहरी विभाग और किसानों द्वारा भाखड़ा नहर में बड़े कटाव को फिलहाल बंद करके खेतों में जा रहे पानी को रोका गया। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। वहां बेशक नहरी विभाग ने पीछे से पानी बंद कर दिया है, लेकिन फिलहाल पानी तेज गति से गांवों की ओर बढ़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *