25 जून पंजाब:कपूरथला के अमृतसर रोड स्थित लक्ष्मी नगर में आज देर शाम एक घर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. खबर लिखे जाने तक इलाके की बिजली सप्लाई बंद थी और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां बचाव कार्य कर रही हैं.
फायर ब्रिगेड कार्यालय के संचालक जसविंदर ने बताया कि शाम 6:23 बजे उन्हें लक्ष्मी नगर इलाके के रहने वाले अजय कुमार ने सूचना दी कि लक्ष्मी नगर इलाके के एक घर में आग लग गई है. इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क किया और इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर बचाव अभियान शुरू किया. फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुरिंदर कुमार और चंद्र मोहन की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उक्त मकान में किसी ने कबाड़ का गोदाम बना रखा था और उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. जिसमें घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग को आगे फैलने से रोक दिया गया है.