• Sun. Dec 22nd, 2024

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी हथियारों सहित काबू

25 जून लुधियाना: सुनसान रास्तों में राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 बदमाशों को थाना जमालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूट का माल आरोपी आगे प्रवासियों को बेच देते थे। बदमाशों ने अब तक 31 वारदातें कबूल की हैं।

आऱोपियों की पहचान दीपक शर्मा (24) पुत्र ज्ञानचंद वासी रमनदीप कॉलोनी मुंडियां कलां, मनदीप सिंह (23) पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी रमनदीप कॉलोनी मुंडियां कलां, प्रदीप सिंह उर्फ पैरी (27) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी भामियां खुर्द और करण कंडा (24) पुत्र सतीश कुमार निवासी मुंडियां कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने अपराधियों से तेजधार हथियार, 10 मोबाइल फोन, 4 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा, पर्स और बैग बरामद किया है।

प्रैस कॉन्फ्रैंस में ए.सी.पी. जसबिंदर सिंह खैहरा और थाना जमालपुर की एस.एच.ओ. मनप्रीत कौर ने बताया कि राम नगर भामियां कलां के संजीव कुमार ने 21 जून को पुलिस शिकायत दी थी कि जब वह सरकारी स्कूल मुंडियां कलां के पास पहुंचा तो कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर उसके पीछे आए और लोहे की रॉड दिखाकर उसे घेर लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *