24 जून अमृतसर :दिलजीत दोसांझ पंजाब के दिग्गज गायकों में से एक है। उन्होंने न ही पंजाब बल्कि पंजाब के बाहर भी काफी नाम कमाया है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक काफी लोग उन्हें पसंद करते हैं।
इसी के चलते उनके चैनल पर एक वीडियो डाला गया है, जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो में वह श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं। उनकी इस सादगी ने लोगों को उनका कायल बना दिया है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ 28 जून को रिलिज होने जा रही है। दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा छठी बार किसी फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं। फिल्म में दिलजीत ‘फतिह’ और नीरू ‘पूजा’ का आइकॉनिक रोल निभा रही हैं।