24 जून पंजाब :आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आप पंजाब के 45 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रताप बाजवा को बीजेपी का एजेंट करार दिया और कहा कि उनके बयान से साफ है कि बाजवा कांग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाजवा खुद अपने घर की 12 सीढ़ियां चढ़कर कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उनके घर पर पहले से ही बीजेपी का झंडा लगा हुआ है. चीमा ने कहा कि बाजवा का बयान दिखाता है कि उनका शरीर तो कांग्रेस में है, लेकिन उनका दिल बीजेपी के लिए धड़कता है. वह कांग्रेस में बीजेपी के प्रभावशाली खिलाड़ी की तरह हैं.
हरपाल चीमा ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कहता है कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम कर रही है.. भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पिछले 10 वर्षों में आधा दर्जन से अधिक निर्वाचित विपक्षी दलों की सरकारों को गिरा दिया है। जबकि प्रताप बाजवा पंजाब में बीजेपी की इन असंवैधानिक हरकतों का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को बाजवा के इस बयान से अवगत कराएंगे और उनसे प्रताप सिंह बाजवा जैसे नेताओं से सावधान रहने का अनुरोध भी करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बीजेपी से कम और प्रताप बाजवा जैसे बीजेपी के एजेंटों से ज्यादा खतरा है, जो कांग्रेस में रहकर पार्टी को डुबाने का काम करते हैं.
हरपाल चीमा ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं. उन्हें न तो बीजेपी का डर है और न ही बीजेपी का ऑपरेशन लोटस उन्हें तोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता होना चाहिए कि हमारे विधायक पंजाब की जनता और उनकी पार्टी के प्रति वफादार हैं. इन्हें कोई खरीद या तोड़ नहीं सकता.