20 जून पंजाब : बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पंजाब में बिजली की मांग 16078 मेगावाट तक पहुंच गई, जो राज्य में मांग का एक नया रिकॉर्ड है. इसके साथ ही 660 मेगावाट बिजली पैदा करने वाले तलबंडी साबो (मानसा) थर्मल प्लांट की तीन इकाइयों में से एक तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई है. यह जानकारी पावरकॉम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
पावरकॉम के वाणिज्यिक निदेशक रविंदर सिंह का कहना है कि पावरकॉम को एक्सचेंज रूट से बिजली खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे। पीएसपीसीएल की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून को पावरकॉम ने एक्सचेंज रूट से 588 लाख यूनिट्स और 17 जून 2024 को 622 लाख यूनिट्स खरीदीं।
17 जून को ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कहा था कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो ग्रिड फेल होने की आशंका बढ़ जाएगी. इस साल 1 से 15 जून 2024 के दौरान मांग 15775 मेगावाट तक पहुंच गई, जो पिछले साल से 43 फीसदी ज्यादा है.
पंजाब में ट्यूबवेलों की संख्या 24 लाख है
कृषि विशेषज्ञ कुलदीप सिंह थिंद कहते हैं कि वर्ष 1970-71 तक पंजाब में 1.90 लाख ट्यूबवेल थे. मुफ्त बिजली के बाद वर्ष 2011-12 तक ट्यूबवेल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 10.38 लाख हो गई। मार्च 2024 तक पंजाब में ट्यूबवेलों की संख्या करीब 24 लाख तक पहुंच जाएगी.
