• Tue. Apr 15th, 2025 11:02:39 AM

मोगा में पटवारी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों की ठगी

19 जून मोगा : धर्मकोट पुलिस ने डीसी मोगा के पत्र के आधार पर करोड़ों के घोटाले में धर्मकोट के आदमपुर के पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर पटवारी नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पटवारी नवदीप सिंह और उसकी परिचित दिलकुश कुमारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है.

यह पूरा मामला नेशनल हाईवे के अंतर्गत आने वाली 6 कनाल 16 मरला सरकारी जमीन का है, जिसे नवदीप सिंह पटवारी ने नायब तहसीलदार और साथी पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर करके अपनी परिचित दिलकुश कुमारी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया और उसके बाद उस जमीन का मुआवजा भी 1 करोड़ ले लिया 65 हजार 724 रुपए जारी कर उनके खाते में जमा करा दिए गए।

मामला 2022 का है, जिसके बाद मामला प्रशासन के संज्ञान में आया और इसकी जांच की गई. जिसके बाद मोगा के डीसी के पत्र पर धर्मकोट थाने की पुलिस ने आरोपी पटवारी और उसके परिचित के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी पटवारी नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. महिला दिलकुश कुमारी की तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *