19 जून पंजाब : पंजाब में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी पिछले 65 साल के पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं पंजाब में बिजली की मांग ने भी रिकॉर्ड बना लिया है. मौजूदा हालात में अगर आने वाले दिनों में गर्मी से राहत नहीं मिली तो पावरकॉम के पास बिजली कटौती के अलावा कोई चारा नहीं होगा।
बिजली की मांग 15,390 मेगावाट तक पहुंच गई है, जो पावरकॉम के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। बिजली की मांग कभी इतनी अधिक नहीं रही. पावरकॉम ने 16 हजार मेगावाट बिजली का प्रबंधन किया है। पंजाब के अधिकांश हिस्सों में किसानों ने गर्मी के कारण अभी तक धान की कटाई शुरू नहीं की है, लेकिन 20 जून के बाद धान की कटाई शुरू होते ही बिजली की मांग बढ़ जाएगी।
बिजली की तेजी से बढ़ती मांग के सामने पावरकॉम के इंतजाम खड़े हो सकते हैं। पंजाब के थर्मल पावर प्लांटों से उत्पादन लगातार जारी है और बिजली भी खरीदी जा रही है. पंजाब के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती की भी खबरें हैं.
गर्मी में पावरकॉम का रुख भी नरम चल रहा है। मौसम विभाग ने आज लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि बुधवार को तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्मीद है.