18 जून पंजाब: चैगिट्टी चौक से लधेवाली को जाते मार्ग पर बनाए गए नए फ्लाईओवर की रेलिंग दोनों तरफ से टूट जाने कारण किसी भी समय इस पुल पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। इसके अलावा पिछले एक महीने से लाइटें भी बंद पड़ी हुई हैं और रात होते ही पूरे पुल पर अंधेरा छा जाता है। हालांकि अभी बड़ी गाड़ियां इस पुल से शुरू नहीं की गई हैं। इस पुल के नजदीक ही पड़ते इलाके मोहन विहार के रहने वाले समाज सेवक संदीप खोसला ने कहा कि अभी 6 महीने भी नहीं हुए इस पुल को शुरू किए हुए लेकिन हालात देखकर महसूस ऐसा हो रहा है जैसे कि यह पुल काफी सालों से बना हुआ है और इसी कारण समस्याएं आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह हर रोज इस पुल से निकलकर जाते हैं। सोमवार को भी रात 9 बजे करीब जब वह यहां से या रहे थे तो पूरे पुल पर छाया हुआ अंधेरा और टूटी हुई रेलिंग देखकर हैरान रह गए। संदीप खोसला ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही इस पुल का सुधार कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधूरे पुल का कोई फायदा नहीं है। इससे तो इस पुल को आम जनता के लिए खोलना ही नहीं चाहिए था।
