• Thu. Sep 19th, 2024

अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में विपक्ष की मजबूती से लड़ाई

18 जून चंडीगढ़ : रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर अग्निवीर स्कीम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के आंतरिक सर्वे में कई खामियां निकलकर आई हैं। सर्वे में कई बदलावों के जरूरतों के भी संकेत दिए गए हैं। हालांकि हमारा मानना है कि सरकार को इस स्कीम को पूरी तरह से वापस लेना चाहिए और पुरानी योजना को लागू कर सेना में रेगूलर भर्ती शुरू होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि अग्निपथ योजना जैसा घातक सुझाव किसके कहने पर लागू किया गया। क्योंकि न तो देश की फौज की तरफ से ये मांग आई, न देश के नौजवान ने इसकी मांग की और न ही किसी राजनीतिक दल ने ऐसी मांग की। उन्होंने कहा कि देश की फौज और देश की सुरक्षा कभी राजनीति का विषय नहीं हो सकता। यह देश जय जवान, जय किसान, जय संविधान का है। भाजपा सरकार इसे जय धनवान का देश बनाना चाहती है, हम ऐसा नहीं होने देंगे। आगामी संसद सत्र में संपूर्ण विपक्ष मजबूती से लड़ाई लड़ेगा और अग्निपथ योजना को खत्म कराकर ही दम लेगा।
रेल हादसे पर बोले दीपेंद्र-संसद में गूंजेगा मुद्दा
दीपेंद्र ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए ट्रेन हादसे पर भी सरकार को घेरा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस की ओर से हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसके पीछे केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही है। रेल हादसों में हर दिन यात्रियों की जान जा रही है। एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और संसद में भी सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत कार्यों में यथासंभव योगदान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *