14 जून पंजाब:पंजाब के जिला तरनतारन के खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे भिखीविंड की गांव चेला कॉलोनी के नजदीक गांव चेला की पानी की टंकी में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान सालास मसीह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सालास मसीह पिछले दो-तीन दिनों से लापता थे और अब उनका शव मिला है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक सालास मसीह के परिजनों ने बताया कि सालास मसीह पिछले दो दिनों से घर से लापता था और वे उसकी तलाश कर रहे थे. गांव में रहने वाले एक युवक ने उन्हें बताया कि सालास मसीह गांव दराजके की तरफ गया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसकी तलाश शुरू की तो वे इसकी तलाश में गांव चेला कॉलोनी के पानी टंकी वाले कमरे पर आ गए। उन्होंने देखा कि मध्यस्थ मसीह का शव पड़ा हुआ है और उसके सिर से खून बह रहा है।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना भिक्खीविंड थाने को दी। पीड़ित परिवार ने जिला तरनतारन के एसएसपी से मांग की है कि उनके युवक की हत्या की पूरी जांच की जाए और जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए. मौके पर पहुंचे सब डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस पट्टी भेज दिया है और मामले की जांच कर परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।