12 जून फिरोजपुर : सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस में ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में दो कथित नशा तस्करों को मोटरसाइकिल पर आते हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने देते हुए बताया कि डी.एस.पी. इन्वेस्टिगेशन बलकार सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के इंचार्ज इंस्पेक्टर परभजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार ए.एस.आई. गुरचरण सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए सोकड़ नहर के एरिया के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर के मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर घबरा गए और एकदम मोटरसाइकिल पीछे की और भगाने लगे जिन्हें शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम साजन पुत्र आशक वासी मच्छी मंडी और जितेंद्र पुत्र मन्ना बताया जिससे तलाशी लेने पर 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में थाना घल्लखुर्द में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई है ही हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई जाती है।
