11 जून फाजिल्का: फाजिल्का जिले के अंतर्गत गांव अरनीवाला की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट भजन दास ने बताया कि 15 मार्च 2024 को सुंदरवीर सिंह पुत्र परमिंदर सिंह निवासी टाहलीवाला ने एसएसपी फाजिल्का को शिकायत दी थी कि सी. गोविंद डेयरी एड स्वीट्स के मालिक अमनदीप सिंह पुत्र सुखवंत सिंह व अन्य। वादी से 48 लाख, 40 हजार रुपये ले लिये थे और रकम ब्याज सहित वापस करने के लिये दिनांक 06-07-2022 का 62 लाख रुपये का चेक काटकर उसे दे दिया था।लेकिन चेक पर हस्ताक्षर अलग-अलग होने के कारण इसे भुनाया नहीं जा सका और चेक को बैंक ने अपने मेमो के साथ वापस कर दिया। इससे सिद्ध होता है कि उक्त व्यक्तियों ने जानबूझकर चेक पर गलत हस्ताक्षर कर वादी के साथ धोखाधड़ी की है। जिसकी जांच एसपी (डी) ने की। अरनीवाला पुलिस ने आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र राजवंत सिंह, राजवंत सिंह पुत्र फकीर सिंह, सुखवंत सिंह पुत्र फकीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।