11 जून बटाला : काउंटर इंटैलिजैंस अमृतसर की टीम ने नाकाबंदी दौरान साढ़े 7 किलो हेरोइन व 16 जिंदा रौंद सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी काऊंटर इंटैलिजैंस अमृतसर के इंस्पैक्टर इन्द्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्कारों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत उनको गुप्त सूचना मिली थी कि गुरसाहिब सिंह निवासी झंजोटी थाना राजासांसी जिला अमृतसर और साजन सिंह निवासी भकना कलां थाना घरिंडा जिला अमृतसर हेरोइन और असले की स्मगलिंग के धंधे में सरगर्म हैं।
वह भारत-पाकि सीमा डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन और असले बरामद कर आगे सप्लाई करते हैं। अभी वह डेरा बाबा नानक से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन व असले की बड़ी खेप लेकर अपने साथी सतनाम सिंह निवासी अमृतसर को देने हेतु मोटरसाइकिल पर डेरा बाबा नानक से वाया फतेहगढ़ चूड़ियां होते हुए अमृतसर की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टीम सहित फतेहगढ़ चूड़ियां से डेरा बाबा नानक को जाती सड़क पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की। इस दौरान उन्होंने उक्त आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनसे साढ़े 7 किलो हैरोइन व 16 जिंदा रौंद 32 बोर के बरामद हुए।
इसके बाद काऊंटर इंटैलिजैंस की टीम ने उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके तथा उनके साथी सतनाम सिंह के विरुद्ध थाना स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल अमृतसर में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा।