• Fri. Sep 20th, 2024

गोध पहलवान की मृत्यु, इलाके में दुःख की लहर आज अंतिम संस्कार

6 जून मोगा: मालवा के गांव धुरकोट रणसिंह के मशहूर अमरजीत सिंह उर्फ ​​गोध पहलवान का बीती रात निधन हो गया। उन्होंने उस क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को कुश्ती गुरु दिये जिन्होंने कुश्ती में अपना नाम बनाया। गोध एक पहलवान होने के साथ-साथ एक चिकित्सक भी थे और वह अपने समय के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ भी थे जिनसे पहलवान और कबड्डी जगत के प्रसिद्ध खिलाड़ी खेल के दौरान लगी चोटों का इलाज कराते थे। गौरतलब है कि गोध पहलवान ने कुश्ती में सफलता 4 दशक में हासिल की थी. भगवान पहलवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास पर किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *