• Mon. Dec 23rd, 2024

दल खालसा ने 6 जून को अमृतसर बंद का किया आह्वान

6 जून अमृतसर:घल्लुघारे (साका नीला तारा) की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर दल खालसा और सिख संगठनों द्वारा अमृतसर बंद की घोषणा की गई है। आज गुरुवार सुबह शहर और बाजार बंद रहने की उम्मीद है। सुबह होते ही हरमंदिर साहिब में गरम श्रद्धालुओं के जत्थे जुटने लगेंगे. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, शहर में पंजाब पुलिस के साथ-साथ स्पेशल फोर्स भी तैनात की गई है. सुबह 9.30 बजे प्रार्थना के बाद सिख संगठन शहर की ओर मार्च शुरू करेंगे. दल खालसा ने आज शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया है. वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में दो दिग्गजों अमृतपाल सिंह और सरबजीत सिंह खालसा की जीत के बाद बड़ी संख्या में लोग स्वर्ण मंदिर पहुंचकर खालिस्तान के पक्ष में आवाज उठा सकते हैं.

जत्थेदार देंगे देश के नाम संदेश अरदास के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह संगत के नाम संदेश पढ़ेंगे। सरबत खालसा में चयनित जत्थेदार मंड के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. दोनों जत्थेदारों के आमने-सामने होने के बाद माहौल गरमा सकता है. इसे देखते हुए पुलिस ने हरमंदिर साहिब के अंदर भी सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *