31 मई पंजाब :पंजाब में लोकसभा चुनाव के मतदान से दो दिन पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरदासपुर लोकसभा सीट के तहत फतेहगढ़ चूड़ीड़ी में चुनाव आचार संहिता ठीक से लागू न करने पर जिला चुनाव अधिकारी ने फतेहगढ़ चूड़ीड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीडीपीओ (ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी) समेत छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
गुरदासपुर के रिटर्निंग ऑफिसर-कम-जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है। इन लोगों में प्रदत सिंह बीडीपीओ, कुलजिंदर सिंह ग्राम विकास अधिकारी, मेजर सिंह पंचायत सचिव, विलियम मसीह, सुखजीत सिंह और शामिल हैं। शमशेर सिंह, सभी ग्राम रोजगार सेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आयोग को फतेहगढ़ चूड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक से शिकायत मिली थी कि सरकारी पार्क में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जा रही हैं, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले की जांच के बाद यह शिकायत सही पाई गई और इस संबंध में आम आदमी पार्टी देहाती गुरदासपुर के जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया।
इन टाइलों को पार्क में रखने वाले प्रतिनिधियों और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ओम प्रकाश (प्रबंधक-सह-वीडियो) और कुलदीप सिंह (पंचायत सचिव) के खिलाफ लागू न करने पर मामला दर्ज करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया था। चुनाव आचार संहिता से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।
इसी तरह फतेहगढ़ चूड़ीड़ी के गांव बद्दोवाल कलां में सीमेंट बैंच बांटने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसी गांव के दिलबाग सिंह और सुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिबिन सी ने राजनीतिक दलों एवं प्रतिनिधियों से चुनाव संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि चुनाव संहिता लागू होने के पहले दिन से ही पूरा प्रशासनिक अमला और पुलिस विभाग इस बात पर जोर दे रहा है कि चुनाव प्रचार और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो और पंजाब इस मकसद में काफी हद तक सफल भी रहा है .