31 मई जालंधर : नकोदर यार्ड पर लोहियां खास से फिल्लौर सैक्शन की मेंटीनैंस के चलते विभिन्न ट्रेनों को 10 जून तक रद्द किया गया है, जबकि कई गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट रहेंगी। कई गाड़ियां देरी से रवाना की जाएंगी। एमरजैंसी में इस रूट का इस्तेमाल अहम ट्रेनों के परिचालन के लिए किया जाता है। इनमें नकोदर-जालंधर की स्पैशल ट्रेन, लुधियाना-लोहियां, फिल्लौर-लोहियां ट्रेनें शामिल हैं।
किसानों द्वारा जालंधर कैंट रेल ट्रैक पर धरना देने के मौके रेलवे द्वारा इसी ट्रैक का इस्तेमाल करके ट्रेनों को चलाया गया था। रेलवे द्वारा इस रूट पर इलैक्ट्रीफिकेशन का काम करवाया गया था, जोकि काफी हद तक पूरा हो चुका है, अब इसका अंतिम चरण का काम करवाने के चलते ट्रैक प्रभावित होगा, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी के चलते रेलवे द्वारा शैड्यूल जारी किया गया है ताकि यात्री इसी हिसाब से अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाए। इससे विशेष तौर पर डेली पैसेंजरों को अधिक दिक्कत पेश आएगी।
रेलवे द्वारा जारी किए गए शैड्यूल के मुताबिक ट्रेन संख्या 06983-06984 लोहियां खास-फिल्लौर स्पैशल, 06971-06972 जालंधर-नकोदर स्पैशल ट्रेनों को 31 मई से 10 जून तक के लिए रद्द किया गया है। समय में बदलाव करते हुए 04629 लुधियाना से लोहियां खास ट्रेन 1 जून से 10 जून तक 45 मिनट की देरी से रवाना की जाएगी। इसी तरह से 06972 जालंधर-नकोदर स्पैशल ट्रेन 3 जून को 35 मिनट लेट रहेगी। गाड़ी संख्या 04630 लोहियां खास-लुधियाना स्पैशल ट्रेन 1 जून से 10 जून तक फिल्लौर से शार्ट टर्मिनेट रहेगी