30 मई पंजाब :चंडीगढ़ में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. कल अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से करीब 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. वह भी करीब 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि 1 जून के लिए येलो अलर्ट है.
चंडीगढ़ में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। चंडीगढ़ में बिजली की मांग जो 26 मई को 377 मेगावाट थी, 27 मई को अचानक बढ़कर 423 मेगावाट हो गई। 28 मई को बिजली की मांग 424 मेगावाट और 29 मई को 423 मेगावाट थी। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बढ़ती गर्मी के कारण यह खपत काफी ज्यादा है. अब तक अधिकतम खपत 22 मई को 425 मेगावाट तक पहुंची थी. वर्ष 2019 में सर्वाधिक बिजली खपत 431 मेगावाट थी। इस बढ़ती मांग के कारण खराबी की समस्या भी बढ़ती जा रही है।
मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और ठंड को देखते हुए लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में ही रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक गर्मी और उमस अपने चरम पर होती है. इसलिए खुद को बीमार होने से बचाना बहुत जरूरी है। अगर आपको जरूरी काम से बाहर जाना भी पड़े तो कई सावधानियां बरतें। ढीले कपड़े पहनें और अपने साथ पानी की बोतल रखें। बार-बार पानी पियें।