• Fri. Dec 5th, 2025

कुंडली मिलान की 5 गलतियां जो तोड़ देती हैं रिश्ता, जानें कारण

09 जून 2025 : आज के दौर में शादी से पहले कुंडली मिलाना आम बात हो गई है. लेकिन क्या सिर्फ गुण मिलाने से शादी सफल हो जाती है? जवाब है – नहीं. यही वजह है कि सही कुंडली मिलान के बाद भी कई शादीशुदा जोड़े अलग हो रहे हैं. तलाक तक की नौबत आ रही है. इसकी बड़ी वजह है कुछ बेहद जरूरी बातों को नज़रअंदाज़ कर देना, जिन्हें ज्योतिषी या पंडित भी नजरअंदाज कर देते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

1. उम्र का अंतर और उसका असर
लड़के और लड़की की उम्र में बहुत बड़ा अंतर भी रिश्ते में परेशानी लाता है. कई बार देखा गया है कि ज्यादा उम्र का अंतर होने पर विचार नहीं मिलते, जिससे झगड़े और दूरी बढ़ती है.

2. संतान योग की जांच
शादी का एक बड़ा मकसद होता है – परिवार आगे बढ़ाना. अगर लड़का या लड़की में संतान प्राप्ति में कोई रुकावट हो, तो बाद में तनाव बढ़ जाता है. यह जांच बहुत कम पंडित करते हैं.

3. दूसरी शादी के योग
कई बार कुंडली में दूसरी शादी के संकेत होते हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. अगर समय रहते इस बात को समझकर उपाय कर लिए जाएं, तो वैवाहिक जीवन बचाया जा सकता है.

4. विषकन्या योग
यह एक ऐसा योग होता है जिसमें लड़की की कुंडली के कारण शादी के बाद ससुराल में या पति के जीवन में बड़ी परेशानी आती है. इस योग को समझना और सही उपाय करवाना बेहद जरूरी है.

5. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और सोच
कई बार कुंडली में यह भी संकेत होता है कि व्यक्ति का ध्यान बाद में कहीं और जा सकता है. अगर इस संकेत को समय रहते समझकर संभाला जाए, तो रिश्ता टूटने से बचाया जा सकता है.

क्यों हो रही है गलती?
आजकल पंडित सिर्फ गुण, नाड़ी और भकूट देखकर टिक कर देते हैं और समझते हैं कि काम पूरा हो गया. जबकि कुंडली मिलान सिर्फ एक फॉर्मेलिटी नहीं, पूरी जिंदगी का फैसला है. एक छोटी सी लापरवाही किसी की पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है.

अगर आप ज्योतिष में भरोसा रखते हैं तो इस विषय को गंभीरता से लें. शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, दो जिंदगियों का संगम है. कुंडली मिलान सिर्फ गुण मिलने से नहीं होता, उसमें कई और बातें होती हैं जिन्हें ध्यान से देखना जरूरी है. थोड़ी और मेहनत, थोड़ी गहराई से जांच और सही सलाह – यही एक अच्छे रिश्ते की नींव बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *