• Sun. Dec 14th, 2025

5 IAS और 4 PCS अफसरों का यूपी में ट्रांसफर, मिली नई जिम्मेदारी

लखनऊ 14 दिसंबर 2025 : राज्य सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के तहत, चित्रकूट के मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर 
विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की विभागाध्यक्ष व रेशम निदेशक प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी बनाया गया है। वहीं, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा टीके शिबु को उनके वर्तमान पद के साथ-साथ विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

इन अधिकारियों को भी किया इधर से उधर 
इसके आलावा विशेष सचिव रेशम विभाग देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को निदेशक रेशम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज देवी प्रसाद पाल को मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट नियुक्त किया गया है। वहीं, उप जिलाधिकारी संभल सौरभ कुमार पांडेय को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संभल बनाया गया है। उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय अजय कुमार त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त शाहजहांपुर, अपर आयुक्त कानपुर मंडल पूनम निगम को उप सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज और राजस्व परिषद से संबद्ध सुशीला को अपर आयुक्त कानपुर मंडल नियुक्त किया गया है। बता दें कि यूपी में लगातार प्रशासनिक फेरबदल हो रहे है। योगी सरकार ने नए साल पर 67 IAS अफसरों का प्रमोशन करने का भी ऐलान किया है और 4 अधिकारी प्रमुख सचिव भी बनाए गए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *