• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में 3 बच्चियों का अपहरण, मेडिकल रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा

जालंधर 23 अप्रैल 2025 : 54 साल के सिरफिरे व्यक्ति के कब्जे से छुड़वाई गई तीनों बच्चियों से आरोपी कई दिनों से दुष्कर्म कर रहा था। इसकी पुष्टी बच्चियों के मेडिकल से हो गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजेश पांडे के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट की धारा जोड़ कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। तीन बच्चियों में से एक 9 साल की बच्ची तो उसकी सगी भतीजी निकली है, जो वह यू.पी. से अपने भाई से यह कह कर ले आया था, वह पंजाब ले जाकर उसकी अच्छी से देखभाल करेगा। रामामंडी इलाके की 12 साल की बच्ची को भी वह बहला फुसला कर ले गया था, जबकि तीसरी लड़की भी 12 साल की है। आरोपी बच्चियों को यह कहता था कि उनके माता-पिता ने उन्हें उसके पास बेच दिया है क्योंकि उनके पास पालन-पोषण के लिए इतने पैसे नहीं है।

वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि कपूरथला में वह किराए पर रहता था और दिहाड़ी लगाता है। जब दिहाड़ी पर जाना होता था तो आरोपी बच्चियों को खाने पीने का सामान देकर बाहर से ताला लगा कर चला जाता था। आरोपी ने माना कि वह बच्चियों से जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाता था, जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों को माननीय कोर्ट के समक्ष 164 के बयान भी करवाए हैं।

ए.सी.पी. नॉर्थ आतीश भाटिया ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी का भाई यूपी से जालंधर के लिए रवाना हो गया है, जिसके आते ही उसकी बेटी को उसके हवाले कर दिया जाएगा। बाकी की दोनों बच्चियों को उनके माता पिता को सौंप दिया गया है।

बता दें कि जालंधर में से कुछ समय से तीन बच्चियां गायब हुई थी। थाना 8 के अधीन आते इलाके से गायब हुई बच्ची के परिजनों ने पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रेस कर लिया था, जिसे थाना आठ के प्रभारी कमलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कपूरथला रेड करके गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से तीन बच्चियों को बरामद किया था जिसमें से दो के बालों को काट दिया था। बच्चियों की गायब होने की एक शिकायत थाना 8 में की थी, जबकि दूसरी शिकायत थाना रामामंडी में थी। उन्होंने कहा कि रिमांड खत्म होने पर थाना रामामंडी की पुलिस उसकी गिरफ्तारी दिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *