• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टियाँ, जानें तिथियाँ

लुधियाना 11 अक्टूबर 2024 : लुधियाना जिले के 20 निजी और सरकारी स्कूलों में 11 अक्टूबर को रिहर्सल डे और 14 अक्टूबर को प्री-पोल डे और 15 अक्टूबर को पंजाब में पंचायत चुनाव के चलते छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं।  इन आदेशों में स्कूलों की जारी लिस्ट में स्टूडैंट्स को छुट्टी करने का स्पष्ट कारण बताने के साथ यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए प्रिंसीपलों को यह भी हिदायत करने को कहा गया है कि छुट्टी वाले इन दिनों में बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं लगवाएं।  दरअसल डी.सी. जतिंद्र जोरवाल जो जिला चुनाव अधिकारी भी हैं, ने दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों को उक्त चुनावों के संबंध में जिले के 20 निजी व सरकारी स्कूलों में 11 अक्तूबर रिहर्सल वाले दिन एवं प्री पोल-डे यानी 14 अक्तूबर को छुट्टी करवाने के आदेश जारी किए हैं।

किसी स्कूल का परिसर तो किसी भी बसें होंगी इस्तेमाल
इन स्कूलों में कई सरकारी जबकि कई प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं। आदेशों में कहा गया है कि 11 अक्तूबर को कई स्कूलों को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा, जबकि 14 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए विभिन्न स्कूलों के परिसर और स्कूली बसों का इस्तेमाल किया जाना है, ऐसे में चुनाव का कार्य र्निविघ्न मुकमल करने के लिए स्कूल बंद रहेंगे और छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।


इन स्कूलों में प्रशिक्षण के लिए आज छुट्टी
– गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर,
– ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल रोड
– ए.एस. मॉडर्न स्कूल, मलेरकोटला रोड, खन्ना
– एस.जी.जी.एस.एस. स्कूल, गोंदवाल

14 को पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए यहां छुट्टी
-ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल, गिल रोड
-ए.एस. मॉडर्न स्कूल, मालेरकोटला रोड, खन्ना
– एस.जी.जी.एस.एस. स्कूल, गोंदवाल
– शहीद सुरिंदर सिंह सरकारी स्कूल (लड़के), मलौद
– एस.एस.डी. सरकारी स्कूल (लड़के), माछीवाड़ा
– सरकारी स्कूल (लड़के), सिधवां बेट

इन स्कूलों में बसें हायर करने हेतु 14 को छुट्टी
– बी.सी.एम आर्य स्कूल, शास्त्री नगर
– डी.ए.वी. स्कूल, बी.आर.एस. नगर
– डी.ए.वी. स्कूल, पक्खोवाल रोड
– अमृत इंडो-कैनेडियन अकादमी, लादियां
– माऊंट इंटरनैशनल स्कूल, सिधवां कैनाल एक्सप्रैस-वे
– वर्धमान इंटरनैशनल स्कूल, सैक्टर-38, चंडीगढ़ रोड
– सतपाल मित्तल स्कूल, अर्बन एस्टेट दुगरी
– स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, शेरपुर चौक
– बाल भारती पब्लिक स्कूल, अर्बन एस्टेट दुगरी
– बी.सी.एम. स्कूल, सैक्टर-32, चंडीगढ़ रोड
– सैक्रेड हार्ट कॉन्वैंट स्कूल, सेक्टर-39
– डी.सी.एम. प्रैजीडैंसी स्कूल, अर्बन एस्टेट
– सैक्रेड हार्ट स्कूल, बी.आर.एस. नगर
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *