महेंद्रगढ़ 22 नवम्बर 2024 : हरियाणा के प्रसिद्ध मंच सम्राट स्वर्गीय बहादुर सिंह तिवाड़ी की तीसरी पुण्य स्मृति पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व सामना आर्ट एंड कल्चर ग्रुप की ओर से 26 नवंबर को आयोजित राष्ट्र स्तरीय लोक विरासत कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए मंगलवार देर शाम बैठक का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता रामलीला परिषद के पूर्व प्रधान व संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़ ने की। आयोजन समिति के प्रमुख परिषद के संरक्षक घीसा राम सैनी एवं सभी वरिष्ठ सदस्यों ने स्वर्गीय श्री बहादुर सिंह तिवाड़ी की जयंती के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं हरियाणा कला परिषद में निदेशक का दायित्व निभाने वाले अनिल कौशिक का आभार प्रकट किया।
बहादुर सिंह तिवाड़ी की पुण्यतिथि पर लोक विरासत, विलुप्त होती लोक कलाओं का उत्सव 26 नवंबर को श्री रामलीला परिषद में किया जाएगा। कार्यक्रम देशभर से 150 कलाकार हरियाणवी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां देंगे। रामलीला परिषद के संरक्षक घीसाराम सैनी ने बताया कि तिवाड़ी की तीसरी पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक लोक संस्कृति को जीवित रखने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हरियाणा कला परिषद के निदेशक रहे राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी व रामलीला परिषद के संरक्षक अनिल कौशिक की देखरेख में आठ घंटे अलग-अलग विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 11 बजे राव तुलाराम चौक से देश के प्रसिद्ध हरपाल बीन ग्रुप, मनफूल लंबा सारंगी ग्रुप भिवानी, जंगम जोगी, घोड़ी व ढप्प नृत्य व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बालाजी चौक, सब्जी मंडी, परशुराम चौक पहुंचेगी। परशुराम चौक से यात्रा रामलीला परिषद प्रांगण में पहुंचेगी।
दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अद्भुत सांग का मंचन होगा। शाम 6 बजे दंगल फिल्म फेम व हरियाणा के गायक बोल तेरे मीठे-मीठे के गायक डॉ. जगबीर राठी व उनकी टीम द्वारा रंगारंग हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी किया जाएगा। इस मौके पर भूषण गोयल, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान राजेश दिवान, जगराम सैनी, अशोक जांगड़ा, शरद कानोड़िया, नरेश जोशी, सूर्यप्रकाश कौशिक, सुभाष तिवाड़ी, सत्यकाम कानोड़िया, नीरज तिवाड़ी, दिनेश मेहता, कुलदीप कानोड़िया, कमल डागर, महेश तनेजा, हरीश कौशिक, दलीप गोस्वामी, अरविंद जांगड़ा, बिट्टू सैनी आदि उपस्थित रहे।
