अकोला 13 अगस्त 2025 : तेल्हारा तहसील के वडगांव रोठे गांव में घर का स्लैब डालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां स्लैब का काम चल रहा था, तभी 13 से 14 मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, वसंता बरिंगे के घर पर मंगलवार देर रात तक स्लैब का काम चल रहा था। काम पूरा होने के बाद जब मिक्सर मशीन को हटाया जा रहा था, तभी वह बिजली की सर्विस वायर से टकरा गई। इससे मजदूरों को तेज झटका लगा और करीब 14 मजदूर करंट की चपेट में आ गए। हादसे में नाबालिग मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
