• Fri. Dec 5th, 2025

CET पोर्टल पर 12 लाख विजिट, समस्या होने पर करें इस नंबर पर कॉल

चंडीगढ़ 01 जून 2025 : संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर शनिवार को भी आवेदन हुएआवेदकों की हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से आने वाली प्रश्नों, सुझावों और मांगी गई जानकारियों को हेल्प लाइन नंबरों पर सुना जा रहा है। सीईटी के लिए 28 मई बुधवार की रात खोला गया था और आवेदक 12 जून की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 9063493990 पर काॅल कर सकते हैं।

सीईटी के आवेदन के लिए तैयार किए गए पोर्टल पर प्रति मिनट 600 से 850 तक लोग विजिट कर रहे हैं। पहले दिन जब पोर्टल खोला गया तभी से विजिटरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार तक 12,14,324 से अधिक से लोग पोर्टल पर विटिज कर चुके हैं।

आयोग की तरफ से आवेदकों को सुझाव दिया गया है कि सीएससी(काॅमन सर्विस सेंटर) संचालकों के बजाय अपने स्तर से ही आवेदन करने का प्रयास करें। दरअसल, सीएससी संचालकों के माध्यम से आवेदन के दाैरान कुछ त्रुटियां होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। यह भी सुझाव दिया है कि स्वयं का मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी का ही उपयोग करें। यदि बाहर से आवेदन करते हैं तो कोई दूसरा मोबाइल नंबर या दूसरी ईमेल डालने की स्थिति में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) या आगामी संदेश पहुंचने में अड़चन आएगी, इसलिए आयोग ने स्वयं ही आवेदन करने का सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *