• Fri. Dec 5th, 2025

106 साल पुराना अंधेरा खत्म, महाकुंभ से रोशन हुई किस्‍मत, नया कीर्तिमान बन रहा रोज

 28 जनवरी 2025 महाकुंभ से रोशन हुई किस्‍मत ने 106 साल पुराना अंधेरा अखिरकार छट ही गया. बात सिर्फ यहां तक सीमित नहीं थी, जो रोजाना एक अदद आदमी की बाट जोहता था, आज वहां पैर रखने की जगह नहीं हैं. महाकुंभ के चलते बिजनेस में एक झटके में कई गुने का इजाफा हो गया है. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं प्रयागराज एयरपोर्ट की. महाकुंभ में लग रही आस्‍था की डुबकी ने संगम नगरी के प्रयागराज एयरपोर्ट की किस्‍मत भी पलट दी है.

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि बीते 27 दिनों में प्रयागराज एयरपोर्ट से 81 नई फ्लाइट्स को जोड़ा गया है. इस फ्लाइट्स के जरिए देश के विभिन्‍न शहरों से प्रयागराज के लिए करीब 80 हजार सीटें उपलब्‍ध कराई गई हैं. वर्तमान समय में प्रयागराज से 132 फ्लाइट ऑपरेट की जा रही हैं. इतना ही नहीं, दिसंबर 2024 तक प्रयागराज एयरपोर्ट देश के सिर्फ 8 शहरों से जुड़ा हुआ था, वहीं अब डायरेक्‍ट या कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए इसको 26 शहरों से जोड़ दिया गया है.

खत्‍म हुआ करीब 106 साल पुराना अंधेरा
प्रयागराज एयरपोर्ट से जिन शहरों को जोड़ा गया है, उसमें श्रीनगर और विशाखापत्तनम भी शामिल हैं. प्रयागराज की तरक्‍की का सिलसिला रहीं पर नहीं रुका. आपको बता दें कि बीते 106 साल से प्रयागराज को जिस रोशनी का इंतजार था, वह इंतजार महाकुंभ 2025 में जाकर पूरा हुआ है. जी हां, 106 साल पुराने प्रयागराज एयरपोर्ट पर अभी तक नाइट लैंडिंग की फैस‍िलिटी नहीं थी. नागर उड्डयन मंत्रालय की कोशिशों के चलते अब इस एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग की सुविधा भी मिल गई है.

शुरू होंगी प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट
प्रयागराज के लिए फ्लाइट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई एयरलाइंस अब अपनी स्‍पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रही हैं. इनमें आकाश एयर 28 और 29 जनवरी को अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगा. इसके अलावा, फरवरी में अहमदाबाद से 9 फ्लाइट और बैंगलोर से 12 फ्लाइट ऑपरेट करेगा, जिससे लगभग 4000 नई सीटें जुड़ेंगी. इसी तरह, स्पाइसजेट दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बैंगलोर, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगा.

एक सप्‍ताह में प्रयागराज के लिए उड़ी 226 फ्लाइट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, बीते सप्‍ताह की बात करें तो देश के विभिन्‍न शहरों से प्रयागराज के लिए 226 फ्लाइट ऑपरेट की गईं. इन फ्लाइट की मदद से 30,172 श्रद्धालुओं को संगम नगरी तरह पहुंचा जा सका. मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 5 हजार से अधिक पैंसेजर को हैंडल कर प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया कीर्तिमान स्‍थापित किया है. इस कीर्तिमान में नाइट लैंडिंग की अहम भूमिका रही है, जिसकी बदौलत एयरपोर्ट से 24 घंटे फ्लाइट ऑपरेट की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *