• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा के किसानों के खातों में 544 करोड़ रुपये ट्रांसफर, बड़ी मात्रा में धान खरीदा गया

चंडीगढ़ 05 अक्टूबर 2025: हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान अब तक किसानों के बैंक खातों में सीधे 543.66 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। यह राशि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के तहत किसानों को उपलब्ध कराई गई है। ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत 63,356 किसानों से राज्य में धान की खरीद की जा रही है।

धान की आवक और उठान का आंकड़ा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 8,92,943.07 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। विभिन्न जिलों की मंडियों से लगभग 3,10,821.24 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है, जबकि कुल 7,20,025.68 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

सबसे अधिक खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने की

खरीफ खरीद सीजन के दौरान 22 सितंबर से अब तक सबसे अधिक धान की खरीद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने की है, जिसने लगभग 4,25,680.39 मीट्रिक टन धान खरीदा है। वहीं, हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति फेडरेशन (हैफेड) ने 2,09,796.67 मीट्रिक टन और हरियाणा राज्य भंडारण निगम ने 84,548.61 मीट्रिक टन धान खरीदा है।

धान किसानों से अपील

प्रवक्ता ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह सुखाकर और साफ कर के मंडियों में लेकर आएं। साथ ही, धान में नमी की मात्रा सरकार द्वारा निर्धारित 17 प्रतिशत से अधिक न हो। खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और धान के उठान कार्य को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

22 सितंबर से शुरू हुई धान की खरीद

हरियाणा की मंडियों में इस बार 22 सितंबर से ही धान की खरीद शुरू हो गई थी, जो किसानों की मांग पर शीघ्र शुरू की गई। हालांकि अधिकांश मंडियों में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है, लेकिन कुछ मंडियों में नमी की अधिकता के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *