पंजाब 09 नवम्बर 2024 : शुक्रवार देर रात शू स्टोर के मालिक प्रिंकल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले गैंगस्टर नानू और उसके साथी को जिला पुलिस ने काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार जवाबी फायरिंग में प्रियंकल ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से 6-7 राउंड फायर किए जिनमें से 2 गोलियां नानू जबकि एक गोली उसके साथी को लगी है। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नानू और उसका साथी महानगर के बड़े अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल इस संबंधी किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि लुधियाना के सी.एम.सी. चौक के पास एक शू स्टोर के मालिक और उसके व्यापारिक पार्टनर पर गोलीबारी की गई, जिसमें प्रिंकल और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
शू स्टोर के मालिक पर फायरिंग का मामला: गैंगस्टर और उसका साथी गिरफ्तार!
