अबोहर, 4 अक्तूबर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जा रही 69वीं स्कूल खेलों के तहत नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्लस वन के विद्यार्थी गुरनुर सिंह पुत्र अमरिंदर सिंह ने जिला स्तरीय पिस्टल शूटिंग मुकाबले में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। अब इसका चयन पंजाब स्तरीय पिस्टल शूटिंग मुकाबले के लिए किया गया है, जोकि मोहाली में होंगी। स्कूल प्रिंसिपल किरण अरोड़ा व स्कूल प्रबंधक शाम लाल अरोड़ा ने गोल्ड मैडल जीतने पर गुरनूर सिंह को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता के लिए गुरनूर, उसके अभिभावकों, स्टाफ को बधाई दी और कहा कि जिस तरह गुरनूर ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया है। उसी तरह पंजाब स्तरीय प्रतियोगिता में भी कामयाबी हासिल करें।
