अबोहर/फाजिल्का, 4 अक्तूबर। शहर में करीब तीन माह पहले प्रसिद्ध व्यवसायी और वियर वैल शोरुम संचालक संजय वर्मा की तीन शुटरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद अब शहर के कई अन्य प्रसिद्ध व्यापारियों को गैंगस्टरों के नाम पर फिरौती मांगने की काल आ रही है। गत दिनों भी अबोहर के स्थानीय बस स्टेंड के निकट निरंकारी भवन रोड़ निवासी दो लोगो को लारेंस गैस व सोपू गेंग के नाम से फिरौती मांगी गई जिसकी शिकायत पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने अबोहर के ही दुर्गा नगर निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया है जिसे फाजिल्का पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत मेंं विजय कुमार पुत्र हंसराज ने बताया कि 21 सितम्बर की रात उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके कहा कि वह लारेंस बिश्नोई बोल रहा है, जिस पर उसने फोन काट दिया, इसके बाद 29 सितम्बर को फिर से उसे फोन आया जिसने कहा कि वह सोपू गैंग से बोल रहा है और तुझसे जो फिरौती के रुपए मांगे थे, उसका जलदी प्रबंध कर दे वरना शूटर भेजकर उसे जानी नुकसान पहुुंचा देंगे। उसने इसकी शिकायत सिटी वन पुलिस को दी।सूत्रों से पता चला है कि विजय कुमार टायरों वाले से गैंगस्टरों के नाम पर करीब 25 लाख रुपए और प्रदीप कुमार बूटों वाले से करीब 35 लाख की फिरौती मांगी गई है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।इधर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए युवक का किसी गैंगस्टर से संबंध नहीं है। यह लोग आज के माहौल के अनुसार लोगो को डरा धमका कर पैसे ऐंठने का काम करते हैं, जिनको पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी। वहीं जिले के एसएसपी ने दोपहर को बुलाई प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल के बाद सोनू सोनी पुत्र बलदेव सोनी वासी गली नंबर 4 दुर्गा नगरी अबोहर को अनाज मंडी से काबू किया गया है। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि आरोपी युवक ने विजय कुमार के अलावा अन्य कई और लोगों से भी फिरौती की मांग की है। इसके अलावा इसने विक्रम नाम के व्यक्ति से भी 25 लाख रुपए की मांग की है जिस पर थाना सिटी फाजिल्का में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू सोनी का बैकग्राउंड अपराधिक नहीं है।
