• Fri. Dec 5th, 2025

हिसार में फिल्मी अंदाज़ में लूट की साजिश, सुरंग तक खोद डाली गई, लेकिन

नारनौंद 27 जुलाईनारनौंद उपमंडल के गांव लोहारी राघो में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की पाइपलाइन से तेल चोरी की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। हैबतपुर रोड के टी-पॉइंट के पास एक एकड़ जमीन में सुरंगनुमा खुदाई कर पाइपलाइन तक पहुंच बनाई जा रही थी।

ब्लॉक फैक्ट्री के नाम पर लीज, लेकिन नीचे खोदी जा रही थी सुरंग

जांच में सामने आया कि यह जमीन हांसी निवासी अर्जुन उर्फ टोनी और गोलू ने लीज पर ली थी। कागजों में इस जमीन का उपयोग ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री के लिए दिखाया गया था, लेकिन असल में यहां HPCL की पाइपलाइन तक पहुंचने के लिए गहराई तक खुदाई की जा रही थी। राजस्थान पुलिस को इस गुप्त ठिकाने का सुराग तेल चोरी के पुराने आरोपी देवेंद्र राठी से मिला, जो गांव साखोल, तहसील बहादुरगढ़ का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि लोहारी राघो में पाइपलाइन के नीचे खुदाई चल रही है।

राजस्थान व नारनौंद पुलिस की संयुक्त रेड, आरोपी फरार

सूचना मिलने पर राजस्थान पुलिस के डीएसपी शिव भारद्वाज के नेतृत्व में नारनौंद थाना पुलिस के साथ रेड की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर एक सुरंग जैसी गहराई तक खुदाई मिली, जो सीधे HPCL की पाइपलाइन तक पहुंचती थी।

इलाका सील, संगठित रैकेट की आशंका

नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर इलाके को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी जा रही साजिश थी। पुलिस को संदेह है कि इस गैंग ने अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की घटनाएं की हैं।

तेल पाइपलाइन से छेड़छाड़ पर सख्त कार्रवाई होगी: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी बलवान सिंह ने कहा, “राष्ट्रीय संपत्ति यानी पेट्रोलियम पाइपलाइन से छेड़छाड़ बेहद गंभीर अपराध है। ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामला गहनता से जांच के अधीन है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *