• Fri. Dec 5th, 2025

हिंजेवाड़ी IT पार्क पर अजित पवार का बयान – “हम बर्बाद हो गए”

27 जुलाई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार (26 जुलाई) को बड़ा खुलासा किया, जो कि नए सियासी विवाद को भी जन्म दे सकता है. उन्होंने कहा कि पुणे स्थित हिंजेवाडी आईटी पार्क बेंगलुरु और हैदराबाद ट्रांसफर हो रहा है.

दरअसल, पिंपरी चिंचवड में नागरिक कार्यों का निरीक्षण करते समय का अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने स्थानीय सरपंच गणेश जांभुलकर से बातचीत करते हुए कहा, “हम बर्बाद हो गए. हिंजेवाडी का पूरा आईटी पार्क बाहर जा रहा है. यह मेरे पुणे से, महाराष्ट्र से बाहर बेंगलुरु, हैदराबाद जा रहा है, क्या आपको इसकी जरा भी परवाह नहीं है?”

हिंजेवाडी पहुंचे अजित पवार

अजित पवार शनिवार (26 जुलाई) को हिंजेवाडी पहुंचे और जलभराव व अन्य स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया. उन्होंने पिंपरी-चिंचवड के कई इलाकों का दौरा किया. पवार जब क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे तब जांभुलकर ने उनसे मीडिया की मौजूदगी में स्थानीय मुद्दों के बारे में शिकायत की.

‘मैं वही करूंगा जो मुझे करना है’

अजित पवार ने मीडियाकर्मियों से कैमरों को बंद करने का आग्रह करते हुए कहा, “जब बांध बनते हैं तो मंदिर हटते हैं. आप जो चाहें कह सकते हैं, मैं सुनूंगा, लेकिन मैं वही करूंगा जो मैं करना चाहता हूं.”

‘हम बर्बाद हो गए’

उन्होंने आगे कहा, “हम बर्बाद हो गए हैं. हिंजेवाडी का पूरा आईटी पार्क बाहर जा रहा है. यह मेरे पुणे और महाराष्ट्र से बाहर बेंगलुरु और हैदराबाद जा रहा है, क्या आपको इसकी जरा भी परवाह नहीं है? मैं सुबह छह बजे यहां निरीक्षण के लिए क्यों आता हूं? मुझे समझ नहीं आता. सख्त कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं है.”

2,800 एकड़ में फैला है हिंजेवाडी इन्फोटेक पार्क

बता दें कि हिंजेवाडी में राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क स्थित है, जो महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा निर्मित एवं 2,800 एकड़ में फैला एक विशाल प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक पार्क है. इस व्यावसायिक पार्क में 800 से अधिक कंपनियों के कार्यालय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *