• Fri. Dec 5th, 2025

राहुल गांधी पर मनोहर लाल खट्टर का पलटवार, बोले – “उनका मकसद सिर्फ चर्चा में रहना है”

करनाल 27 जुलाईकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित भागीदारी न्याय सम्मेलन में कहा था कि “पीएम मोदी सिर्फ दिखावा करते हैं, उनमें कोई दम नहीं है।”

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खट्टर ने शनिवार को करनाल में कहा, “राहुल गांधी को अखबारों में बने रहने और चर्चा में रहने के लिए कोई न कोई बात कहनी होती है। यह भी उन्हीं में से एक है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

CET परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

सीईटी परीक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अच्छे अंक हासिल कर सफलता प्राप्त करें। उन्होंने यह भी कहा कि “सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में शुरू की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।”

अपराध पर बोले खट्टर 

हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर पूछे गए सवाल पर खट्टर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अपराध दर में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने कहा, “सरकार की कुशलता इस बात में है कि अपराधों को कितनी जल्दी ट्रेस किया जाए, और इस दिशा में हमारी पुलिस लगातार अच्छा कार्य कर रही है।” जींद में हुई हत्या की घटना पर टिप्पणी करते हुए खट्टर ने कहा कि वह मामला व्यक्तिगत झगड़े से जुड़ा था, न कि किसी गैंगवार या संगठित अपराध से।

गोपाल कांडा को लेकर दिए बयान पर दी सफाई

 मनोहर लाल ने गोपाल कांडा को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा, “रानिया सीट पर जो फैसला हुआ, वह स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि हमारे और कांडा जी के बीच हुए समझौते के तहत हुआ था। सीट उनके लिए छोड़ी गई थी, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाए। इसके अलावा वहां पर हमारा कोई अन्य रोल नहीं था।”

विकास बराला की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया

विकास बराला को लेकर पूछे गए सवाल पर खट्टर ने कहा, “प्रदेश में AG (एडवोकेट जनरल) की नियुक्ति राज्य सरकार का अधिकार है। किसे नियुक्त करना है और किसे नहीं, यह सरकार का विशेषाधिकार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *