• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, 15 जिलों की बेटियों को मिलेगा सीधा लाभ

चंडीगढ़ 27 जुलाई : सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 2634 लाभार्थियों के लिए 13.43 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह लाभ अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, संगरूर, मलेरकोटला और तरनतारन के लाभार्थियों को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह राशि आशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर जारी की गई है। गौरतलब है कि आशीर्वाद योजना के तहत सरकार गरीब और कम आय वाले परिवारों की बेटियों की शादी के समय 51,000 रुपये की सीधी वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *